सफल व्यवसायी के साथ संगठनकर्ता के रूप में रही है पहचान ; बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के विभिन्न पदो को करते रहे हैं सुशोभित

सफल व्यवसायी के साथ संगठनकर्ता के रूप में रही है पहचान ; बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के विभिन्न पदो को करते रहे हैं सुशोभित

 

CHHAPRA DESK – छपरा नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता की पहचान एक सफल व्यवसायी के साथ संगठनकर्ता के रूप में रही है. वह बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के विभिन्न पदो को सुशोभित करते रहे हैं. वह गल्ला-किराना व्यवसायी के रूप में जीवन की शुरुआत करते हुए बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद से जुड़े रहे.

वर्ष 2004 से बजरंग दल में जुड़े

लक्ष्मी नारायण गुप्ता वर्ष 2004 से बजरंग दल के संपर्क में आये और उन्हें बजरंग दल से दायित्व सौंपा गया. बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के नगर संयोजक के पद पर रहते हुए उन्होंने नई ऊंचाईयों को छुआ. लेकिन वर्ष 2012 में उन्होंने अपने कार्यकर्ता मुकेश रजक को नगर संयोजक बनाने के लिए पद का त्याग कर दिया. वहीं संगठन ने उन्हें जिला संयोजक का पद देकर उनको सुशोभित किया. लगातार संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए वर्ष 2023 में उनको बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद का जिला मंत्री बनाया गया.

कार्यकर्ताओं की मांग पर पद से इस्तीफा देकर मेयर पद के लिए किया नामांकन

लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कार्यकर्ताओं की मांग का सम्मान करते हुए बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री पद से इस्तीफा देकर मेयर चुनाव में ताल ठोंकी और महज एक महीने में सभी चुनावी समीकरण को ध्वस्त करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 5457 मतों से पराजित किया. इस विजय के बाद छपरा में चारो तरफ जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे. होली से पहले ही रंग गुलाल उड़ने से होली का नजारा दिखा.

रामनवमी शोभायात्रा से बनी अलग पहचान

छपरा में भव्य रामनवमी शोभायात्रा निकाले जाने से लक्ष्मी नारायण गुप्ता को एक अलग पहचान मिली. वस्तुत: वर्ष 2014 में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्याम लाल गुप्त ने रामनवमी शोभायात्रा की शुरुआत की. उनके सहयोगी के रूप में रहते हुए इस कार्यभार को संभाला और उनके निधन के बाद रामनवमी शोभायात्रा को अधिक बेहतर बनाने के साथ भव्यता भी प्रदान किया. आज सारण जिले के अन्य प्रखंडों से भी रामनवमी शोभायात्रा निकाली जाने लगी है.

यह है पारिवारिक पृष्ठभूमि

लक्ष्मी नारायण गुप्ता पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं. वर्ष 2006 में मनोविज्ञान विषय से स्नातक करने के बाद 2012 में वैवाहिक बंधन में बंधे. उनको एक पुत्र युवराज और एक पुत्री अराध्या है.

पिता – स्व चंद्रिका प्रसाद
माता – सुधा गुप्ता
बहन – रिंकी गुप्ता
बड़े भाई – सत्यनारायण प्रसाद गुप्ता, अमरनाथ गुप्ता, गणेश प्रसाद गुप्ता

Loading

54
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति