सारण पुलिस की बड़ी उपलब्धि ; 36 घंटे में IDBI बैंक लूट कांड का सफल उद्भेदन ; तीन पिस्टल, 9 लाख के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार खुला राज…

सारण पुलिस की बड़ी उपलब्धि ; 36 घंटे में IDBI बैंक लूट कांड का सफल उद्भेदन ; तीन पिस्टल, 9 लाख के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार खुला राज…

CHHAPRA DESK –  सारण पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. पुलिस ने महज 36 घंटे के अंदर आईडीबीआई बैंक से लूट कांड का सफल उद्भेदन करते हुए 5 अपराधियों को दो ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल एवं एक कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि बीते 21 अगस्त को सोनपुर थाना अंतर्गत गोला बाजार स्थित आईडीबीआई बैंक में बाइक सवार तीन अपराधियों के द्वारा बैंक में घुसकर सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट कर उसकी बंदूक छीन लिया था और उस दौरान उनके द्वारा बैंक और ग्राहकों से कुल 19 लाख 75 हजार 850 रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

इसके बाद वह खुद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करते हुए फेशियल टीम को बुलाए थे. वहीं उनके द्वारा एस आई टी का गठन किया गया था. जिसके द्वारा अनुसंधान के क्रम में 36 घंटे के अंदर इस लूट कांड का सफल उद्भेदन कर दिया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की कुल राशि से ₹9310200 के साथ दो लोडेड देशी पिस्तौल, एक कट्टा, छह जिंदा कारतूस, एक अपाचे बाइक एवं एक कार के साथ 6 मोबाइल भी जब्त किया गया था. उन्होंने बताया कि लूट कांड में दो अपराधी पहले से बैंक में मौजूद थे, जिनके द्वारा उन्हें सहयोग किया गया.

अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी से बरामद होंगे शेष 10 लाख

बता दें कि बीते 21 अगस्त को सोनपुर थाना क्षेत्र स्थित आईडीबीआई बैंक से बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक काउंटर से लगभग 17 लाख 25 हज़ार 8500 रूपये एवं बैंक में मौजूद ग्राहकों से लगभग 2.50 लाख रुपये यानि कि कुल 19 लाख 75 हजार 850 रूपये लूट की घटना को अंजाम दिया था. सायरन स्पीड डॉक्टर कुमार आशीष की तत्परता के बाद उन रूपयों में से से ₹9310200 बरामद किया जा चुका है जबकि से शेष रूपए की बरामदगी को लेकर उस लूट में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

सभी अपराधी सोनपुर के ही रहने वाले हैं

गिरफ्तार अपराधियों में सभी अपराधी जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के पहलेजा शाहपुर बल्ली टोला निवासी रमेश चौधरी, जहांगीरपुर भिन्निक टोला निवासी देवानंद राय, धीरज कुमार, चुन्नू कुमार एवं गंगाजल टोला निवासी गोलू कुमार शामिल है. जिसमें रमेश चौधरी जो कि बैंक में पहले से मौजूद था वह मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के डुमरा गांव का मूल निवासी है.

 

लूट कांड के उद्भेदन में शामिल सभी को किया जाएगा सम्मानित

प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल उपाधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर नवल किशोर सोनपुर थाना अध्यक्ष राजनंदन कुमार, प्र0पु0अ0नि0 सुजित कुमार जिला आसूचना इकाई, प्र0पु0अ0नि0 साकेत बिहारी जिला आसूचना इकाई, पु0अ0नि0 निरज कुमार यादव, प्र0पु0अ0नि0 कुन्दन कुमार, स0अ0नि0 अमित कुमार पाठक, स0अ0नि0 रंजीत कुमार सिंह, स0अ0नि0 चंदन कुमार, स0अ0नि0 विनय कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे. इस पूरी टीम को उनके द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

Loading

Crime E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़