समाहरणालय परिसर में वोटर फैसिलिटेशन सेंटर का जिलाधिकारी ने किया शुभारंम्भ

समाहरणालय परिसर में वोटर फैसिलिटेशन सेंटर का जिलाधिकारी ने किया शुभारंम्भ

CHHAPRA DESK –  सारण में मतदाता सूची के जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के विषय में मतदाताओं को सही जानकारी देने एवं उनकी सहायता करने के उद्देश्य से आज सारण समाहरणालय परिसर में वोटर फैसिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अमन समीर ने किया. इस सेंटर के माध्यम से अपने निजी कार्य से छपरा आने वाले मतदाता सहायता प्राप्त कर सकते हैं. विशेष रूप से जमीन की रजिस्ट्री कराने निबंधन कार्यालय आने वाले, कोर्ट के काम से व्यवहार न्यायालय आने वाले, लोकशिकायत की सुनवाई में आने वाले एवं अन्य

कार्यों /कारणों से छपरा आने वाले मतदाता इस वोटर फैसिलिटेशन सेंटर के माध्यम से सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन गणना प्रपत्र डाउनलोड/अपलोड करने, 2003 की मतदाता सूची में नाम खोजने आदि की पूरी प्रक्रिया के बारे में लोग जानकारी ले सकते हैं. यहाँ उपलब्ध QR कोड को स्कैन कर मतदाता अपना गणना फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं तथा उसे भरकर पुनः अपलोड कर सकते हैं. यह सेंटर प्रतिदिन कार्यालय अवधि में खुला रहेगा.

Loading

67
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़