समाहरणालय परिसर में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन कर कार्यालयीन कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच कर दिया गया उचित सलाह

समाहरणालय परिसर में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन कर कार्यालयीन कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच कर दिया गया उचित सलाह

CHHAPRA DESK –  सारण समाहरणालय परिसर में आज एकदिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में समाहरणालय में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई. वस्तुत: इस जांच शिविर का आयोजन समाहरणालय कार्यालयीन व्यस्त रहने वाले कर्मियों को समय पर स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराना और गैर संचारी रोगों की पहचान करना था. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) अरविंद कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान मुख्य रूप से गैर संचारी रोगों की जांच की गई.

इनमें डायबिटीज, उच्च रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) एवं कैंसर से संबंधित प्रारंभिक जांच शामिल थी.  उन्होंने बताया कि बदलती जीवनशैली और अनियमित दिनचर्या के कारण ऐसे रोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में समय-समय पर जांच बेहद आवश्यक है. वहीं दवा काउंटर भी बनाया गया था, जहां आवश्यकता के अनुसार दवा वितरण भी किया गया. कैप में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आधुनिक उपकरणों से जांच की गई. जांच के दौरान कई कर्मियों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन एवं अन्य आवश्यक परीक्षण किए गए.

उन्होंने बताया कि जिन पदाधिकारियों या कर्मचारियों में किसी प्रकार की बीमारी के लक्षण पाए जाते हैं, उन्हें आगे की जांच एवं समुचित उपचार के लिए परामर्श दिया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों में उनका इलाज भी सुनिश्चित किया जाएगा. उस दौरान समाहरणालय के सभी कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई. मौके पर सदर अस्पताल से राजीव गर्ग सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मी कैंप का संचालन करने में लगे रहे.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़