CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पर्याप्त एवीएस इंजेक्शन नहीं होने के कारण जब तक स्टोर से एवीएस इंजेक्शन को निकाल कर लाया जाता तब तक सर्पदंश से अचेत किशोर की मौत हो गई. मृत किशोर जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के बसही गांव निवासी विभूषण सिंह के 16 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सर्पदंश से अचेत होने पर उसे परिवार वालों के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसे एवीएस इंजेक्शन का कुछ वायल दिया गया. लेकिन उसकी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा था और उस दौरान इमरजेंसी वार्ड में एवीएस इंजेक्शन का पर्याप्त स्टॉक नहीं होने के कारण स्टोर से लाया गया,
लेकिन तब तक उस किशोर की समय पर एवीएस इंजेक्शन नहीं मिलने के कारण मौत हो गई. इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया वहीं परिवार वाले ओझा गुनी के चक्कर में पड़कर रोते-पीटते शव को लेकर चले गए. जहां, पुरानी मान्यता को लेकर किशोर के शव को केले के थम पर बहाने की बात बताई जा रही है. उस दौरान मौके पर मौजूद जितेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया कि इमरजेंसी वार्ड के स्टोर में पर्याप्त मात्रा में एवीएस इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने के कारण बच्चे की तड़प-तड़प कर मौत हुई है.
वहीं, दूसरी घटना में जिले के परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत वनौग मुकुंद गांव स्थित पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे की पहचान जिले के परसा थाना अंतर्गत वनौग मुकुंद गांव निवासी उमेश राम के 4 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गई. इसकी सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं, परसा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर स्थल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.