CHHAPRA DESK – मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक की बिजली को पूरी तरह निशुल्क किया गया है. लेकिन इसको लेकर उपभोक्ताओं के जेहन में कई सवाल उठ रहे हैं, कि कैसे उन्हें निशुल्क बिजली मिलेगी और प्रीपेड मीटर पर यह 125 यूनिट निशुल्क बिजली कैसे काम करेगा. इस विषय पर हलचल न्यूज ने सारण प्रमंडल विद्युत अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार से बातचीत की. जिसमें उनके द्वारा 125 यूनिट बिजली निशुल्क दिए जाने को लेकर विस्तृत जानकारी दी है. जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि सभी घरेलू उपभोक्ताओं को ही प्रतिमाह 125 मिनट तक की बिजली पूरी तरह निशुल्क होगी. जिसमें ऊर्जा शुल्क, फिक्स्ड चार्ज और बिजली शुल्क तीनों शामिल है. वहीं 125 यूनिट से अधिक खपत पर बिजली विभाग उस अधिक खपत पर सभी चार्ज को जोड़ कर लेगा. यानि अगर कोई उपभोक्ता 200 यूनिट की खपत करता है तो उसे 125 यूनिट के बाद सिर्फ 75 यूनिट पर ही सभी शुल्क के साथ भुगतान करना पड़ेगा.
जुलाई की खपत पर यह नियम हो गया लागू
वास्तव में 1 अगस्त से लागू किया गया यह नियम जुलाई 2025 के बिल पर ही लागू हो गया है. यानि की जुलाई माह में जिन उपभोक्ताओं का खपत 125 यूनिट है उन्हें अगस्त महीने में किसी बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. अगर उन्होंने जुलाई माह का भुगतान अग्रिम कर दिया है तो इस भुगतान की गई राशि का समायोजन अगले माह में किया जाएगा.
स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले घरेलू उपभोक्ता को ऐसे मिलेगा 125 यूनिट निशुल्क बिजली का लाभ
सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली निशुल्क दिए जाने के बाद सबसे ज्यादा दुविधा की स्थिति स्मार्ट प्रीपेड मीटर वालों में है. क्योंकि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि 125 यूनिट निशुल्क बिजली का लाभ उन्हें कैसे मिलेगा. इस विषय पर विद्युत अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार ने बताया कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर वाले सभी घरेलू उपभोक्ता को प्रत्येक माह के पहली तारीख से 125 यूनिट तक की खपत होने तक उन्हें कोई भी दैनिक शुल्क नहीं देना होगा. 125 यूनिट के बाद के खपत पर ऊर्जा शुल्क देय होगा. वहीं जिन उपभोक्ताओं ने जुलाई माह में अपना स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज किया है, उनके खपत के 125 यूनिट निशुल्क बिजली को अगले महीने के खपत में समायोजन किया जाएगा.