CHHAPRA DESK – बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदागत एएनएम के द्वारा चार दिवसीय धरना प्रदर्शन के क्रम में आज सदर अस्पताल में सिविल सर्जन कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर उनको ज्ञापन सौंपा गया. बता दें कि शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण की गति को बढ़ाने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 865 अरबन ए०एन०एम० संविदा पर नियुक्ति की गयी. इन सभी संविदागत ए०एन०एम० को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा नियोजित संविदागत ए०एन०एम० से भी कम मानदेय दिया जा रहा है. इन्हें अभी भी मात्र 11500 रूपया प्रति माह दिया जा रहा है. जबकि राज्य स्वास्थ्य समिति के संविदागत ए०एन०एम० को 17000 रूपया प्रति गृह राशि भुगतान हो रहा है. साथ ही उनको प्रति वर्ष वार्षिक वेतन वृद्धि का भी लाभ दिया जाता है तथा उन्हें प्राकृतिक अवकाश, उपार्जित अवकाश सहित अन्य देय अवकाश भी प्राप्त होता है.
जबकि शहरी क्षेत्रों में कार्यरत अरबन 865 ए०एन०एम० जो संविदागत रूप से नियोजित हैं, उन्हें इन तमाम लाभों से वंचित रखा गया है. उनके अल्प मानदेय का पुनरीक्षण तो दूर वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ एवं अवकाशों का लाभ भी नहीं मिला. जिससे इन कर्मियों के बीच में काफी सरकार के प्रति रोष एवं क्षोभ है. जिसको लेकर एएनएम के द्वारा 16 सितंबर से 19 सितंबर तक कार्य बाधित करते हुए धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है और उसी क्रम में आज उनके द्वारा सीएस कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है.