CSP संचालक से बाइक सहित ₹1.27 लाख की लूट ; बाइक सवार चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

CSP संचालक से बाइक सहित ₹1.27 लाख की लूट ; बाइक सवार चार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के नगरा थाना क्षेत्र से इस समय की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्नी रेलवे ढाला के समीप देर शाम बाइक की है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से बाइक व मोबाइल के साथ ₹1.27 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपरधी मोबाइल व बाइक लूट कर आसानी से फरार हो गये. उक्त सीएसपी संचालक तकिया निवासी सुरेंद्र कुमार साह बताया जाते हैं.

उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक नगरा शाखा से एक लाख 27 हजार की निकासी कर वह अपने घर जा रहा था, तभी बन्नी गांव के समीप पीछा कर रहे दो बाइकों से चार अपराधियों ने कट्टा के बल पर नकद के साथ एक लाख 27 हजार, मोबाइल व बाइक छीन नगरा के तरफ भाग निकले. पीड़ित ने इसकी सूचना 112 डायल पर दिया. हालांकि खैरा व नगरा थाना की सीमा होने के चलते डायल 112 खैरा पहुंचा, जहां नगरा थाना का क्षेत्र कह वापस चला गया. वही नगरा पुलिस घटना के आधा घण्टे के बाद पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू किया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़