GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमगंज बाजार के पोखरा चौक वार्ड के समीप से संदेहास्पद स्थिति में एक महिला का शव बरामद किया गया. जिसके बाद शव की शिनाख्त 22 वर्षीय सलमा खातुन के रूप में की गई. सूचना के बाद मौके पर परिवार वाले एकत्रित हो गए और रोना-पीटना लग गया. वहीं पुलिस ने शव को बरामद कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस मामले में मायके वाले गला दबाकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं ससुराल वाले फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कर रहे है. हालांकि पुलिस की उपस्थिति में दोनों पक्षों की ओर से समझौता वार्ता जारी है. वैसे इस मामले में पुलिस को किसी भी पक्ष से कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है.
बताया गया है कि विवाहिता सलमा खातुन का निकाह वर्ष 2023 के नवंबर में आलम गंज बाजार निवासी हुसैनी मियां के साथ हुई थी. हुसैनी मियां विदेश में रहकर काम करता है. इधर सास और बहू में फ़ोन को लेकर विवाद उतपन्न हुआ है. विवाहिता के गले पर काला निशान दिख रहा है. सलमा खातुन का मायका पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरेया चैनपट्टी गांव में है. उसके अब्वा का नाम कलाम मियां तथा अम्मी का नाम कुलेशा खातुन है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि महिला का शव बरामद किया गया है. प्रथम दृष्ट्या हत्या की आशंका जताई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिये बेतिया जीएमसीएच भेजा गया. इस मामले में कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है. उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. इधर विवाहिता की मां ने हत्या की आशंका जतायी है.