सनसनीखेज़ वारदात : एएसआई की गला रेतकर निर्मम हत्या

सनसनीखेज़ वारदात : एएसआई की गला रेतकर निर्मम हत्या

CHHAPRA DESK –  बिहार में अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो चले हैं. ताजा मामलाक्षसिवान जिले के दरौदा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दरौदा थाने में तैनात एएसआई अनिरुद्ध कुमार की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. उनका शव आज सुबह उजाय सिसाव मठिया के पास 60 फुट चंवार से बरामद किया गया. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

Add

 

प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि एएसआई की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या की गई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. चुनाव के इस माहौल में एक पुलिस कर्मी की हत्या ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. अब सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए जांच तेज कर दी है. इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई की हत्या किसने और किस वजह से की है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़