
GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले से इस वक्त एक सनसनीखेज और तनावपूर्ण खबर सामने आ रही है. जिले के कटेया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में अपराधियों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक की पहचान 20 वर्षीय अनिल कुशवाहा के रूप में हुई है, जो कांग्रेस कुशवाहा का पुत्र था. हत्या की खबर मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए. परिजनों ने इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़ते हुए हत्या का आरोप लगाया है. आरोप है कि इसी विवाद को लेकर अनिल को निशाना बनाया गया. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने कथित आरोपियों के घर पर हमला कर दिया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. कई जगहों पर तोड़फोड़ और नारेबाजी की भी सूचना है.

घटना की गंभीरता को देखते हुए हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता मौके पर पहुंचे. कटेया थाना सहित आसपास के कई थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है. पुलिस का प्रारंभिक बयान है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. वहीं, साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम और टेक्निकल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है. टीम मौके से सैंपल इकट्ठा कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. परिजन दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं. पुलिस का कहना है कि हालात काबू में हैं, दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मोहनपुर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

![]()

