CHHAPRA DESK – छपरा सदर प्रखंड के बलुआ गांव में आदर्श नवयुवक छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बीती रात्रि छपरा पहुंचे. कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि छपरा के विकास में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है. रेलमंत्री रहते हुए उन्होंने जिले को रेल पहिया व इंजन कारखाना की सौगात दी. उन्होंने कहा कि बालू व्यवसायियों की जो समस्या है उसे दूर करने के लिए वह सरकार से मांग करेंगे.
बिहार सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए लालू ने कहा कि बिहार की मौजूदा सरकार विकास के विजन के साथ काम कर रही है और युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है. पहलेजा-दीघा पुल की चर्चा करते हुए लालू ने कहा कि उनकी पहल पर यह पुल बनवाया गया, जिससे उत्तर बिहार की जमीन की कीमत में इजाफा हुआ है. लालू ने कहा कि बलुआ की धरती शूरवीरों की धरती है और यही कारण है कि उनका यहां से अधिक लगाव है. जातिगत जनगणना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना पूरा करवाया जिसके कारण आरक्षण की सीमा बढ़ी है व आने वाले समय में पिछले व निचले तबके के लोगों को इसका फायदा मिलेगा.
बिहार के जातिगत गणना का ही असर रहा कि अब कांग्रेस भी जनगणना की बात कर रही है. लालू ने छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर सुनीता देवी व नगर परिषद की पूर्व अध्यक्षा नीलू देवी को मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही. प्रदेश के कला संस्कृति व युवा मामलों के मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि लालू का 24 घंटे छपरा से विशेष लगाव रहता है एवं वह इस जिले की पल-पल की खबर रखते हैं. श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि गरीबों को आवाज व अधिकार देकर लालू देश के दूसरे अंबेडकर बने हैं. शिवानंद तिवारी ने कहा कि देश में इमरजेंसी से भी बदतर हालत हैं.
लालू ने निचले तबके के लोगों को बोलने का अधिकार दिया जबकि केंद्र की मौजूदा सरकार धर्म और अंधविश्वास के नाम पर देश को बांट रही है. तेजस्वी यादव ने अपने वायदों के अनुसार 10 लाख युवाओं की भर्ती के मिशन में जुट गए हैं. एक लाख 20 हजार शिक्षकों की बहाली के साथ स्वास्थ्य व अन्य विभागों में भी नियुक्तियां की जा रही है.परसा विधायक छोटे लाल राय ने कहा कि लालूजी ने बलुआ की धरती से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका है. वे धरती के भगवान हैं. कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुखिया मुन्ना कुमार ने एनएच 19 पर लगने वाले जाम की समस्या के निदान की मांग की तो वहीं बीडीसी सदस्य ओमप्रकाश राय अधिवक्ता ने उप स्वास्थ्य केंद्र बनवाने का आग्रह किया.
कार्यक्रम का संचालन व अध्यक्षता ओम प्रकाश अधिवक्ता ने किया. इस अवसर पर राजद के वरीय नेता रामबाबू राय,बख्तियारपुर विधायक अनिरुद्ध यादव, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अमरनाथ राय, जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, मुखिया बबलू राय,सत्येंद्र सिंह, वीरेंद्र राय, विजय राय समेत राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.