CHHAPRA DESK- छपरा शहर के साहेबगंज स्थित एक निजी होटल में’ स्वर्णिम विहान’ के द्वारा संत नरहरी शिक्षा कला एवं सांस्कृतिक चेतना मंच के बैनर तले टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में अंग्रेजी के विद्वान प्रोफेसर डॉ अमरनाथ प्रसाद एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपमेयर रागिनी गुप्ता ने भी भाग लिया. सभा को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि श्री प्रसाद ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को सलाह दी कि वह अपने बच्चों को उच्च शिक्षा अवश्य दें. मीटिंग में सारण जिला के सभी स्वर्णकार समाज के शिक्षकों एवं प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया. वही मंच के मुख्य समन्वयक कृष्ण मोहन प्रसाद ने स्वर्ण विहार के माध्यम से स्वर्णकार समाज के बच्चों व बच्चियों को शिक्षा के क्षेत्र में ऊंची शिक्षा लेने पर बल दिया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऊंचे-ऊंचे पदों पर बहाली तथा शिक्षा ग्रहण पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है.
जिसके लिए स्वर्णिम विहान का मुख्य उद्देश्य बच्चे-बच्चियों को शिक्षा प्राप्त करने में मदद व प्रेरित करना है. वही डॉ मुकेश कुमार सोनी ने भी बच्चे-बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया. उक्त अवसर पर मुख्य संरक्षक नागेंद्र कुमार, उप मुख्य संरक्षक ईश्वर प्रसाद, मुख्य समन्वयक कृष्ण मोहन प्रसाद, उपमुख्य समन्वयक अखिलेश्वर प्रसाद, सह संरक्षक उमेश प्रसाद, संयुक्त समन्वयक लक्ष्मी नारायण प्रसाद, कृष्ण कुमार सोनी, समन्वयक उमाशंकर प्रसाद, जयप्रकाश गुप्ता, अमित कुमार सोनी, विनोद राज, राजेश नाथ प्रसाद, सुनील कुमार, नागेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे.