CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत मठगोविंद उर्फ दहवा चंवर में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई. मृत अधेड़ की पहचान जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के यादोपुर मस्तीचक गांव निवासी स्वर्गीय रामबचन मांझी के 47 वर्षीय पुत्र चंदेश्वर मांझी के रूप में की गई है. आज दोपहड़ उनका शव चंवर से बरामद होने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
इस घटना के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर स्थल पहुंचे मृत अधेड़ के परिजनो ने बताया कि वह आज सुबह में शौच करने के लिए चंवर की तरफ गए थे, जहां चंवर में खोदे गए गड्ढे में पानी भरने के कारण वह समझ नहीं पाये और पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबकर उनकी मृत्यु हो गई. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर वह लोग उनकी खोजबीन कर रहे थे. उसी क्रम में दोपहर में उनका शव चंवर से बरामद किया गया.