CHHAPRA DESK – विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला प्रांगण स्थित निर्मित सभागार में वित्त मंत्री भारत सरकार के संभावित सारण भ्रमण के दौरान मेगा ऋण शिविर में ऋण वितरण के लिए बैंकों के द्वारा की जा रही है. तैयारियों की समीक्षा जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा की गई. जिला पदाधिकारी के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी प्रमुख बैंकों के प्रतिनिधि गणों को 28 दिसंबर तक अपने-अपने बैंकों को दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध 75% लक्ष्य 28 दिसंबर तक निश्चित रूप से पूर्ण कर लेने का सख्त निर्देश दिया गया.
ताकि स समय टारगेट को पूरा किया जा सके. इस संबंध में पुनः समीक्षात्मक बैठक किए जाने की बात भी बताई गई. बैठक में प्रधानमंत्री जनधन, मुद्रा,केसीसी, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना की समीक्षा की गई समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के तहत खाता खुलवाकर इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठावें.