CHHAPRA DESK – सारण में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ईवीएम मशीन से वोट करने के सही तरीकों की जानकारी को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सारण अमन समीर ने चलंत ईवीएम प्रदर्शन गाड़ी (मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन) को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया. डीएम श्री कुमार ने बताया कि बिहार के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त निर्देशालोक में ईवीएम के भौतिक

प्रदर्शन एवं डिजिटल तरीके से मतदाताओं को ईवएम से परिचित कराने एवं उनमें जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सारण जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चलंत प्रदर्शन गाड़ी (मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. यह जागरूकता वैन जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर आम लोगों को वोटिंग करने के विषय में जानकारी देगा कि ईवीएम से कैसे वोटिंग किया जाना है.

वहीं निर्वाचन शाखा के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह एडीएम मो मुमताज आलम ने कहा कि स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव में यह अभियान महत्पूर्ण भूमिका निभाएगा. उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि यह वैन जिले के सभी 1800 भवनों में स्थापित कुल 3029 मतदान केंद्रों पर ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन करते हुए लोगों से मॉक पोल कराएंगे. सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बनाए गए नोडल पदाधिकारी के माध्यम से रूट चार्ट के अनुसार जागरूकता वाहनों का परिचालन किया जाना है. प्रतिदिन इसकी मॉनीटरिंग की जाएगी और आयोग को ईएमएस ऐप के माध्यम से आयोग को रिपोर्टिंग की जाएगी. इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त सुमित कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अखलाक अंसारी समेत अन्य पदाधिकारी और मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित थे.

![]()

