CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल का औचक निरिक्षण करने के लिए सारण डीएम अमन समीर आज अस्पताल पहुंचे जहां उनके द्वारा सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, एसएनसीयू सहित सभी वार्डो का निरीक्षण कर मरीज से उनको मिलने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी हासिल किया. उस दौरान एक मरीज को लिखी गई बाहर की दवा पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि जांच की जा रही है कि बाहर की दवा क्यों लिखी गई. वहीं उन्होंने कहा कि अति आवश्यक होने पर ही बाहर की दवा तब लिखी जानी है जबकि वह या उसका सब्स्टीट्यूट दवा सदर अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. वही सदर अस्पताल के पैथोलॉजिकल जांच पर भी उन्होंने जानकारी हासिल की. इसके साथ ही रोस्टर के अनुसार ड्यूटी से अनुपस्थित दो चिकित्सकों पर उनके द्वारा शोकॉज किये जाने की बात कही गई है.
उन्होंने यह भी कहा कि बायोमैट्रिक अटेंडेंस में शिकायत मिल रही है. ऐसी स्थिति में फेस रिकॉग्निशन अटेंडेंस का प्रयास किया जा रहा है. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सदर अस्पताल में मौजूद मरीज एवं उनके परिजनों से चिकित्सा सुविधा, दवा एवं जांच के विषय में जानकारी हासिल किया. हालांकि निरीक्षण के उपरांत उनके द्वारा संतुष्टता व्यक्त की गई और कहा गया कि पूर्व के जांच के बाद इस जांच में काफी कुछ सुधार नजर आ रहा है. निरीक्षण के दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर आर एन तिवारी, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, लेखपाल बंटी कुमार रजक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.