सारण डीएम व एसपी ने शहर के बाजार समिति डिस्पैच केंद्र का किया निरीक्षण ; टीम ने विधानसभा के पोलिंग पार्टी से की संयुक्त ब्रीफ़िंग

सारण डीएम व एसपी ने शहर के बाजार समिति डिस्पैच केंद्र का किया निरीक्षण ; टीम ने विधानसभा के पोलिंग पार्टी से की संयुक्त ब्रीफ़िंग

CHHAPRA DESK – सारण जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव मंगला द्वारा आज संयुक्त रूप से जिला स्तरीय पदाधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारी एवं भवन प्रमंडल/लोक स्वास्थ्य प्रमंडल/पुल निर्माण निगम के अभियंताओं के साथ लोकसभा आम चुनाव, 2024 के परिप्रेक्ष्य में निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में वे पहले छपरा शहर के बाजार समिति अवस्थित डिस्पैच केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया.

उस दौरान जिले के सभी विधान सभा हेतु चयनित व्रजगृह एवं मतगणना केंद्र, मीडिया केंद्र, अर्द्धसैनिक बलों के आवासन स्थल में निर्माण कार्य संबंधी चल रहे अंतिम तैयारियों का जायजा लिया गया. वहीं जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों तथा अभियंताओं को निर्माण/मरम्मति संबंधी सभी कार्य आज ही शत प्रतिशत संपन्न करने का निर्देश दिया. वहीं जिलाधिकारी श्री समीर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आज आईटीआई मढ़ौरा में अमनौर एवं मढ़ौरा विधानसभा के पोलिंग पार्टी की संयुक्त ब्रीफ़िंग की गई.

आज पोलिंग पार्टी का मिलान किया गया है. , रविवार को पोलिंग पार्टी को संबंधित मतदान केन्द्रों के लिये ईवीएम एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों के साथ डिस्पैच किया जायेगा. उक्त अवसर पर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Loading

56
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़