सारण जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुनीत कुमार गर्ग व उनकी पत्नी चारु गर्ग ने रक्तदान कर किया स्वास्थ्य जांच एवं रक्त दान शिविर का उद्घाटन

सारण जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुनीत कुमार गर्ग व उनकी पत्नी चारु गर्ग ने रक्तदान कर किया स्वास्थ्य जांच एवं रक्त दान शिविर का उद्घाटन

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य जांच एवं रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुनीत कुमार गर्ग एवं उनकी पत्नी चारु गर्ग ने स्वयं रक्तदान कर किया. जिससे उत्साहित होकर प्राधिकार के सचिव ब्रजेश कुमार तथा ज्यादा संख्या में न्यायिक दंडाधिकारियों ने भी रक्तदान किया. जिनमें ए प्रताप सिंह, राकेश रंजन, रविकांत मणि त्रिपाठी, मनीष मिश्रा, संजय कुमार, संदीप पटेल के साथ अधिवक्ताओं में उमाशंकर,

सूरज पाण्डेय, खुशबू कुमारी, विधान चंद्र, अरमान अशरफी, मुश्ताक अंसारी, रविरंजन, रूपा कुमारी, विकास रंजन और संतोष कुमार शामिल हैं.  उक्त अवसर पर रेड क्रॉस की सचिव ज़ीनत मसीह ने कहा कि हमलोग सेवा के भाव से मानवता की सेवा करते है. इस संस्था में ज्यादा से ज्यादा लोग सदस्य बनकर इसे कामयाब बनाएं. उद्घाटन के अवसर पर दीपक कुमार प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, अनुराग त्रिपाठी जिला अपर सत्र न्यायाधीश, स्वाति सिंह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तथा अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद थे.

वहीं रेड क्रॉस की तरफ से गंगोत्री प्रसाद, डॉ मुन्नी कुमारी, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ शहज़ाद आलम, जितेंद्र कुमार, तारिक अनवर आदि उपस्थित थे. सभा का संचालन पूर्णेंदु सिंह और धन्यवाद ज्ञापन डॉ हरेंद्र सिंह ने किया. स्वास्थ्य जांच में डॉ फिरोज क़मर, डॉ पार्थसारथी गौतम, डॉ उज्जवल कुमार वर्मा, डॉ कुमकुम, डॉ ओंकारनाथ, डॉ चंदन कुमार और डॉ एस एस प्रसाद, डॉ किरण ओझा, अभय दास, प्रियंका कुमारी, गुड्डू कुमार, मृत्यंजय सिंह तथा अभिनाश कुमार का सहयोग सराहनीय रहा.

 

Loading

77
E-paper