CHHAPRA DESK – बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है.निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सारण जिला के 277 फैक्सों का निर्वाचन 05 चरणों में संपन्न कराया जाएगा. पैक्स निर्वाचन के प्रथम चरण में मढ़ौरा, अमनौर, तरैया, मकेर एवं लहलादपुर प्रखंड में 26 नवंबर 2024, द्वितीय चरण में इसुआपुर, मशरख, पानापुर, गड़खा एवं रिविलगंज प्रखंड में 27 नवंबर 2024 को मतदान होगा. तृतीय चरण में सोनपुर, दरियापुर, परसा एवं बनियापुर प्रखंड में 29 नवंबर 2024, चौथे चरण में मांझी, एकमा, जलालपुर एवं नगरा प्रखंड में 01 दिसंबर 2024 एवं पंचम चरण में छपरा सदर एवं दिघवारा प्रखंड में 3 दिसंबर 2024 को मतदान होगा.
सभी चरणों में पैक्स निर्वाचन के उपरांत उसी दिन अथवा उसके अगले दिन मतगणना कार्य संपन्न करा लिया जाएगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (स0स0) द्वारा पैक्स चुनाव को स्वच्छ, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु जिला स्तर पर 17 कोषांगों का गठन किया गया है. आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी (स० स०) -सह- जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों एवं पैक्स निर्वाचन पदाधिकारियों (प्रखंड विकास पदाधिकारी) के साथ बैठक किया.
मतदान एवं मतगणना हेतु लगभग 5 हजार कर्मियों की आवश्यकता है. कार्मिकों का डेटाबेस NIC में तैयार कर प्रथम नियुक्ति पत्र जारी किया गया है. सभी मतदान एवं मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण 4 एवं 5 नवंबर को निर्धारित है. प्रशिक्षण के उपरांत सभी सभी कार्मिकों का टेस्ट लिया जायेगा जिसके लिये प्रश्नोत्तरी तैयार करने को कहा गया. प्रत्येक मतदानकेन्द्र पर मतपेटियों की आवश्यकता के हिसाब से मतपेटियों का तैलीकरण एवं अन्य तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया. वाहनों की आवश्यकता का आकलन पूर्व में ही सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया.
सेक्टर दंडाधिकारी एवं पीसीसीपी बनाने हेतु तैयारी करने को कहा गया. अन्य सभी कोषांगों को समयबद्ध ढंग से अपने आवंटित कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया. पैक्स निर्वाचन के लिए निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में प्राधिकृत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखण्ड स्तर पर भी सभी आवश्यक कोषांगों का गठन सुनिश्चित करने को कहा गया. बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, बंदोबस्त पदाधिकारी,नगर आयुक्त, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जुड़े थे.