CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आज दो शवों को बरामद किया गया है, लेकिन दोनों ही शवों की पहचान नहीं हो पाई है. सोनपुर एवं पहलेजा रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत हुई है. सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है.
वहीं दूसरी घटना में जिले के गड़खा थाना अंतर्गत महमदा गांव के समीप सड़क किनारे मृत पड़े एक अधेड़ को पुलिस ने उठकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर स्थल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा. मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है. हालांकि समाचार प्रेषण तक दोनों ही शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं, संबंधित थाना पुलिस दोनों शवों की पहचान को लेकर प्रयास में जुटी है. सभी अज्ञात शवों को जिला प्रशासन के द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाता है, ताकि पहचान होने के बाद उस शव को परिजनों के हवाले किया जा सके. वही पहचान नहीं होने की स्थिति में जिला प्रशासन के द्वारा उन अज्ञात शवों का दाह-संस्कार कराया जाता है.