CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक महिला समेत दो व्यक्ति का शव बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के उपरांत दोनों ही शवों की पहचान कर ली गई है.
पहली घटना महिला ने किया था खुदकुशी
छपरा सोनपुर रेलखंड स्थित दिघवारा रेलवे स्टेशन के समय पर 11 नंबर रेलवे ढाला पर ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई. उसका दोनों हाथ और पैर कट गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां महिला की पहचान जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत गंगोई गांव निवासी संजय राय की पत्नी आशा देवी के रूप में की गई.
इस घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि आशा देवी की मानसिक की स्थिति ठीक नहीं थी. उसका उपचार चल रहा था. अचानक वह गायब हो गई थी जिसके बाद वे लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे. तभी सूचना मिली कि एक महिला ट्रेन से कटी है. जिसके बाद में लोग छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी पहचान के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.
दूसरी घटना में मृत युवक की नहीं हुई पहचान
जिले के अकिलपुर थाना अंतर्गत हरशामचक गांव के दक्षिण पूर्व कच्ची सड़क से सटे खेत से एक अधेड़ का शव बरामद किया गया. सूचना के बाद अकिलपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां काफी प्रयास के बाद मृत व्यक्ति की पहचान औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव निवासी स्वर्गीय हीरा चौधरी के 37 वर्ष के पुत्र विजय चौधरी के रूप में की गई. सूचना के बाद परिवार वाले छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव की पहचान के बाद रोना-पीटना लग गया. हालांकि उसकी मौत के विषय में कोई भी कुछ बतलाने से परहेज करता रहा.
परिवार वालों की माने तो वह घर से निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा था. जिसके बाद वे लोग उसकी खोजबीन में लगे थे. तभी, छपरा स्थित उनके परिचितों के द्वारा सूचना दी गई की एक युवक अकिलपुर थाना क्षेत्र से मृत पाया गया है. जिसके बाद में लोग छपरा पहुंचे और मृत व्यक्ति की पहचान की गई. वहीं पहचान के बाद शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. इस मामले में अकिलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित खेत से उसका शव बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है. प्रथम दृष्टया मामला बीमारी से मौत होना प्रतीत हो रहा है. जांच कीजा रही है.