सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में महिला समेत दो व्यक्ति की मौत

सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में महिला समेत दो व्यक्ति की मौत

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक की पहचान जिले के तरैया थाना अंतर्गत केवटिया पूरब टोला निवासी हरेंद्र राय के 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र राय के रूप में की गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. वहीं इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.

जबकि दूसरी घटना में ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत परशुरामपुर गांव निवासी चंद्रभूषण महतो के 55 वर्षीय पत्नी रेणु देवी के रूप में की गई. इस सूचना के बाद परिवार वालों को कोहराम मच गया. वहीं रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया. उसी क्रम में ट्रेन से गिरने के कारण कटकर उसकी मौत हुई है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़