CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में डूबने से एक मासूम समेत दो की मौत हो गई. पहली घटना जिले के मांझी थाना अंतर्गत रघुनाथ गिरी के मठिया से सामने आया है, जहां मठिया के समीप स्थित पानी भरे गड्ढे में डूबने से ढाई वर्षीय एक मासूम की मौत हो गई. मृत मासूम स्थानीय निवासी मनीष कुमार गोंड का पुत्र आर्यन कुमार बताया गया है. जब तक उसे पानी से बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.
वहीं, दूसरी घटना भेल्दी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. अमित किशोर की पहचान स्थानीय निवासी 11 वर्षीय पीयूष कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था, जहां डूबने लगा और उसे बचाया नहीं जा सका. जब तक उसे नदी से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-धोना लग गया. वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.