सारण जिले के तीन ओपी को मिला थाना का दर्जा ; जाने सारण में है कितने थाना और ओपी ?

सारण जिले के तीन ओपी को मिला थाना का दर्जा ; जाने सारण में है कितने थाना और ओपी ?

CHHAPRA DESK – सारण जिले के तीन ओपी को थाना में अपडेट किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि आज सारण जिले के हरिहरनाथ ओपी, पहलेजा ओपी व गौरा ओपी को विधिवत कार्यक्रम के तहत थाना में अपग्रेड किया गया है. इन तीनों ओपी को थाना में अपग्रेड किये जाने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी. और अब उन्हें प्राथमिकी दर्ज कराने एवं पुलिसिंग की सभी सुविधाएं उन्हें वहां उपलब्ध हो सकेगी. गौरव थाना का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक के द्वारा तो हरिहरनाथ थाना का उद्घाटन अपर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एवं पहलेजा थाना का उद्घाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया.

सारण में कार्यरत है 39 थाना एवं एक ओपी

बता दे कि सारण जिले में साइबर थाना खोले जाने के बाद थानों की संख्या 36 हो गई थी और चार ओपी कार्यरत थे. जिसमें हरिहरनाथ, पहलेजा और गौरा ओपी को थाना में अपग्रेड किए जाने के बाद सारण जिले में कुल थाना की संख्या 39 हो चुकी है. वहीं एक नगरा ओपी कार्यरत है. तीन ओपी को थाना में अपग्रेड किए जाने के का बाद स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर है.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़