CHHAPRA DESK – बिहार समेत अन्य राज्यों में भी होली का त्योहार दो दिन मनाए जाने को लेकर होली का मजा किरकिरा-सा हो गया है. आलम ऐसा हो गया है कि सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्र में भी दो दिनों तक होली मनाया जा रहा है. स्थिति ऐसी हो गई है कि आस-पड़ोस में भी दो दिनों की होली मनाई जा रही है.
बताते चलें कि बीती देर रात्रि होलिका दहन के बाद नियमत: होली आज ही होना था. लेकिन, समय दोष होने के कारण होली की तिथि अगले दिन 26 मार्च को मनाये जाने को लेकर शहर में एनाउंस करा दिया गया. लेकिन शहर में भी दो दिनों की होली मनाई जा रही है. स्थिति यह हो गई है कि आमने-सामने के घर में भी होली का त्योहार दो दिनों का हो गया है. ऐसी स्थिति में जहां खाने का मजा तो बढा है, लेकिन रंग खेलने का मजा किरकिरा-सा हो गया है और रंग की बजाय सुबह शाम दोनों टाइम अबीर और गुलाल उड़ रहे हैं. वही राहगीरों के शरीर पर रंग फेंकने से गुरेज करना पड़ रहा है. जबकि एक दिवसीय होली होने के कारण पूरा शहर एक साथ रंग में सराबोर हो जाता है.