CHHAPRA DESK- सारण के 10 विधानसभा में इस बार एनडीए ने बढ़त लेते हुए सात सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है. वहीं इंडिया गठबंधन को चार सीटों का नुकसान हुआ है और उसे तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. सबसे बड़ी जीत महागठबंधन (राजद) प्रत्याशी मढोरा के पूर्व विधायक जितेंद्र राय ने 27928 वोटो से दर्ज की है. वहीं दूसरे नंबर पर भी महागठबंधन प्रत्याशी करिश्मा ने 25772 वोटो से दर्ज की है. वहीं तीसरी बड़ी जीत एनडीए प्रत्याशी मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने 22708 मतों से दर्ज की है.

किस प्रत्याशी को कितने वोट मिले और कितने वोटों से हुई जीत
* 113 एकमा विधानसभा से NDA प्रत्याशी मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने 87077 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन प्रत्याशी श्रीकांत यादव को 22708 मतों से पराजित किया है.
* 114 मांझी विधानसभा से NDA प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने 68455 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर सत्येंद्र यादव को 9787 वोटो से पराजित किया है.
* 115 बनियापुर विधानसभा से NDA प्रत्याशी केदारनाथ सिंह ने 95606 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन प्रत्याशी चांदनी देवी को 15436 मतों से पराजित किया है.

* 116 तरैया विधानसभा से NDA प्रत्याशी जनक सिंह ने 85401 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह को 1331 मतों से पराजित किया है.
* 117 मढ़ौरा विधानसभा से INDIA प्रत्याशी जितेंद्र राय ने 86118 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनडीए प्रत्याशी पुरुषोत्तम कुमार को 27928 वोटो से पराजित किया है.
* 118 छपरा विधानसभा से NDA प्रत्याशी छोटी कुमारी ने 86839 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन प्रत्याशी शत्रुघन यादव उर्फ खेसारी को 7594 वोटो से पराजित किया है.

* 119 गड़खा विधानसभा से INDIA प्रत्याशी सुरेंद्र राम ने 91134 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन प्रत्याशी सुशांत मृणाल को 12804 मतों से पराजित किया है.
* 120 अमनौर विधानसभा से NDA प्रत्याशी कृष्ण कुमार मंटू ने 75525 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह को 3808 मतों से पराजित किया है.
* 121 परसा विधानसभा से INDIA प्रत्याशी करिश्मा ने ने 89093 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन प्रत्याशी छोटेलाल राय को 25772 वोटो से पराजित किया है.
* 122 सोनपुर विधानसभा से NDA प्रत्याशी विनय कुमार सिंह ने 90842 वोट प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर रामानुज प्रसाद को 4767 फोटो से पराजित किया है.

![]()

