CHHAPRA DESK – सारण एसपी ने जिले के 22 कुख्यात अपराधियों के उपर ₹10 हजार से लेकर ₹50 हजार तक का इनाम घोषित किया है. अगर आप कहीं भी इन अपराधियों को देखें या पहचानते हैं, तो सारण पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए उनकी गिरफ्तारी में मददगार साबित होकर इनाम के हकदार बन सकते हैं. सारण एसपी ने उन 22 कुख्यात अपराधियों की सूची जारी कर आवाम से उनकी गिरफ्तारी में मदद करने की अपील की है. इसके साथ ही उनके विषय में पुख्ता जानकारी देने वाले को सारण पुलिस इनाम की रकम से पुरस्कृत करेगी. अभी देखे वह उन अपराधियों को पहचाने :



![]()

