CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर स्थित सुखमही नदी में एक युवक का शव देखकर वहां ग्रामीणों की भी जुट गई जिसके बाद इस बात की सूचना दरियापुर और डेरनी थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर सूचना पाकर डेरनी थाना अध्यक्ष प्रियंका कुमारी और दरियापुर थाना के पदाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को निकाला गया. जिसके बाद राहगीरों द्वारा शव की पहचान डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहछा गांव निवासी राजेश्वर राय के 32 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार यादव के रूप में किया गया. जिसकी जानकारी डेरनी थाना अध्यक्ष के द्वारा मृतक के परिवार वालों को दिया गया. सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंच विलाप करने लगे.
परिजनो ने बताया कि मृतक नयागांव में जेसीबी मशीन चलाता था. बीती रात ड्यूटी जाने से पहले घर के सामने नदी किनारे शौच के लिए गया था, जहा पैर फिसल गया और तेज धार में बह गया. जिसमे हमलोग समझे की वह नित्य की तरह ड्यूटी चल गया है. जो कभी कभी दोनो शिप्ट करता था. इस वजह से संदेह घटना की नहीं हो पाई. वही मृतक की पत्नी पुष्पा देवी, पुत्र चिंटू और अंश मां जीरा देवी का रो रो कर हाल बेहाल हो गया. वही दरियापुर थाना पुलिस ने शव को बरामद कर कागजी कार्रवाई कर पोस्मार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं दूसरी घटना पानापुर थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव स्थित तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव निवासी अकलू नट के 18 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार युवक शनिवार की दोपहर तालाब के किनारे पगडंडी के रास्ते फतेहपुर जा रहा था. उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया. ग्रामीणों की मानें तो विगत दिनों जेसीबी से तालाब में मिट्टी खुदाई की गयी थी. जिस कारण वह गहरे पानी मे भर गया था
जिसमें युवक को डूबते देख आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीण दौड़े और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए छपरा भेज दिया. युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की शादी इसी साल होने वाली थी.