सारण के कुख्यात 50 हजार के इनामी अंतरजिला गिरोह के गदर को एसटीएफ ने सूरत से दबोचा ; उसका शूटर भी गिरफ्तार

सारण के कुख्यात 50 हजार के इनामी अंतरजिला गिरोह के गदर को एसटीएफ ने सूरत से दबोचा ; उसका शूटर भी गिरफ्तार

CHHAPRA / SIWAN DESK – सारण जिला के कुख्यात अपराधी ₹50 हजार के इनामी गदर सिंह को पुलिस ने उसके शूटर के साथ सूरत से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. कुख्यात अपराधी गदर सिंह उर्फ अंकित सिंह अंतरजिला गिरोह से ताल्लुक रखता है जो कि सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का रहने वाला है.

वही उसके साथ गिरफ्तार शूटर सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के लकड़ी टोला माधोपुर गांव निवासी उड़ान कुमार उर्फ शूटर बताया गया है. जिनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी गुजरात के सूरत से हुई है.

गदर सिंह की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. उन्होंने बताया कि गदर सिंह पर अलग-अलग थाने में 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या, लूट, अपहरण और रंगदारी सहित कई संगीन मामले हैं. उसे गिरफ्तार कर सूरत से छपरा लाया गया है. पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. वह लंबे समय से फरार चल रहा था.

उन्होंने बताया कि गदर सिंह की गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये इनाम की घोषणा की गयी थी. यह राशि एसटीएफ टीम को दी जाएगी. पुलिस की मानें तो गदर सिंह को गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ ने विशेष योजना तैयार की थी. उसके पास से एक पिस्टल पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

Loading

Crime E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़