CHHAPRA DESK – सारण के लाल और पटना एम्स के कैंसर सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जगजीत पाण्डेय को ईस्ट जोन से इंडियन एसोसिएशन ऑफ सर्जिकल टेक्नोलॉजी (IASO) के सदस्य के रुप में चयन किया गया है. उनकी इस सफलता पर ब्राह्मण चेतना मंच एवं सारण वासियों ने उन्हें बधाई दी है. उनका यह चयन सारण और देश के लिए एक गर्व का विषय है. ऐसी आशा जताई जा रही है कि कैंसर बीमारी के इलाज हेतु डॉ जगजीत पूर्वोत्तर राज्यों के साथ खासकर बिहार में कुछ बेहतर करेंगे.
बता दें कि आईएएसओ (IASO) इंडियन एसोसिएशन ऑफ सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, भारत में कैंसर डाक्टरों का एक संध है जिसका कार्य कैंसर बीमारी संबंधी शोध, रोकथाम का उपाय, मेडिसीन, जांच और ऑपरेशन संबंधी नई तकनिक का प्रयोग, सरकार को केंसर बीमारी से संबंधी नीति निर्धारण में सलाह आदि विषय शामिल हैं. इस संस्था में भारत के सभी कैंसर के डाक्टर सदस्य होते हैं और सबको वोटिंग राईट होती है. भारत को चार जोन में विभक्त किया गया है जैसे ईस्ट, वेस्ट, साउथ और नर्थ और प्रत्येक जोन से एक में चुनाव के माध्यम से चयन किया जाता है, जिसकी वोटिंग आनलाइन होती है.
एक जोन से कितने भी डाॅक्टर चुनाव के लिए खड़ा हो सकते हैं फिर प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट का चुनाव कर यह निकाय कैंसर के क्षेत्र में देश में काम करता है. जिसकी समय सीमा 2 वर्ष की होती है.ईस्ट जोन जिसमें यूपी, बिहार, झारखंड, बंगाल, उड़िसा, असम, नागालैंड, मेधालय, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर आदि पूर्वोत्तर के राज्य आते हैं. इस बार सारण के लाल पटना एम्स के कैंसर सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जगजीत पाण्डेय भी इस जोन से अन्य डाक्टरों के साथ चुनाव मैदान में थे. आज तक बिहार से कोई डाक्टर इस चुनाव में नहीं जीता था. यह पहला अवसर है जब उन्होंने नामांकन के साथ जीत भी हासिल की है.
उनको बधाई देने वालों में ब्राह्मण युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष पांडे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आचार्य श्यामसुंदर मिश्रा, जिला अध्यक्ष अरुण पुरोहित, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बंसीधर तिवारी, सोनू तिवारी, अनिल सिंह, विवेकानंद तिवारी, मनीष पाण्डेय, संजय पाठक, राकेश सिंह, सोनू तिवारी, अंजनी मिश्रा, संजय पाठक, राजेश डाबर, आदित्य अग्रवाल, सुधाकर प्रसाद विकी, रंजीत उपाध्याय, अजय कुमार सिंह, रंगनाथ तिवारी, राजू तिवारी सच्ची प्रकाश मिश्रा, विमलेश तिवारी उर्फ बबलू वाला, धर्मनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी धन कुमार तिवारी, ध्रुव कुमार मिश्रा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हैं.