सारण के मंटू यादव बने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के यूथ आइकॉन

सारण के मंटू यादव बने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के यूथ आइकॉन

CHHAPRA DESK- सारण जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत हरपुर जान गांव निवासी एवं राजेंद्र प्रसाद यादव के सुपुत्र मंटू कुमार यादव को भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग–2026 में यूथ आइकॉन के रूप में आमंत्रित किया गया है. यह राष्ट्रीय स्तरीय आयोजन राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 09 से 12 जनवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में संपन्न होगा. इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है.

उल्लेखनीय है कि मंटू कुमार यादव बिहार से एकमात्र यूथ आइकॉन के रूप में इस मंच पर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो जिले एवं प्रदेश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है. श्री यादव पिछले कई वर्षों से फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के बैनर तले युवा नेतृत्व, सामाजिक जागरूकता, राष्ट्र निर्माण तथा सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन के क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय हैं. उनके जमीनी कार्य, नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक सरोकारों को देखते हुए उन्हें यह सम्मानजनक दायित्व सौंपा गया है. इस उपलब्धि की खबर से जिले में उत्साह का माहौल है. जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों एवं युवाओं ने इसे सारण ही नहीं, पूरे बिहार के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया है.

Loading

78
Crime Social