CHHAPRA DESK – मनी लाॉन्ड्रिंग मामले में ED की टीम ने सीनियर IAS अधिकारी सह उर्जा सचिव संजीव हंस को पटना स्थित सरकारी आवास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इसी मामले में दिल्ली के एक रिसॉर्ट से पूर्व विधायक गुलाब यादव की भी गिरफ्तारी हुई है. ED ने आज दिनभर आईएएस अधिकारी के करीबियों के घर भी छापेमारी की है. इससे पहले ED की टीम पटना से दिल्ली तक संजीव हंस के 3 ठिकानों पर छापेमारी की थी. बता दें कि संजीव हंस 1997 बैच के IAS अधिकारी हैं और छपरा में भी रह चुके हैं. मूल रूप से पंजाब के रहने वाले संजीव सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किये हैं.
बता दें कि बीते दिनों IAS संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के करीबियों के ठिकानों से ED ने 90 लाख कैश और 13 किलो चांदी की सिल्ली जब्त किया था. इनके ठिकानों से कई बेनामी संपत्ति के दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक्स साक्ष्य भी मिले थे. ED ने दो माह पहले ही उनके खिलाफ मनी लाॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर संजीव व गुलाब के पटना, पुणे, पंजाब, दिल्ली, नोएडा समेत देश के दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की थी तो इसका खुलासा हुआ. जिसके कारण बिहार के सीनियर आईएएस संजीव हंस की मुश्किलें अब बढ़ सकती है.
गैंगरेप की जांच के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग का आया मामला सामने
बता दें कि गैंगरेप के आरोपों की जांच में दोनों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया है. इस खुलासे के बाद से लगातार ईडी की रेड पड़ रही है. संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. सर्च ऑपरेशन में कुछ बेनामी संपत्ति सहित कई संदिग्ध लेन देन से जुड़े मामलों के बारे में पता चला.