सारण के विकास मित्र पति की वैशाली में हत्या के बाद सड़क जाम ; परिवार में मचा कोहराम

CHHAPRA / VAISHALI DESK – नव वर्ष के अवसर पर वैशाली बुद्ध स्तूप पर पिकनिक मनाने गए विकास मित्र के पति की कुछ युवकों द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी गई. मृत युवक सारण जिला के परसा प्रखंड अंतर्गत भेल्दी गांव निवासी स्व राम लाल राम का पुत्र लाल बहादुर राम बताया जाता है. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना के संबंध में मृत युवक की पुत्री नेहा कुमारी ने बताया कि एक जनवरी के अवसर पर गांव के 6 लोगों के साथ ऑटो से वैशाली मेला घूमने पापा गए थे. जाने के दौरान एक युवक द्वारा बाइक से स्टंट मार रहा था. उसी क्रम में युवक ने गांव के चंदन कुमार राम के पैर में जोरदार ठोकर मार दिया,

जिसका विरोध करने पर युवकों द्वारा गाली-गलौज किया गया और उधर से लौटने पर दर्जनों की संख्या में युवकों ने ऑटो को घेर लिया और मारपीट करने लगे. सभी लोगों के साथ मारपीट किया और उसी दौरान एक युवक ने पापा को बेहरमी से पिटाई कर हत्या कर दिया और भागने में सफल रहा. घटना के उपरांत गांव के लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए मकेर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद मृत युवक को स्थानीय थाना लया गया, जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया गया. वहीं मौत की खबर मिलते ही पत्नी विकास मित्र कांति देवी, माता गिरजा कुंअर, पुत्र बिट्टू कुमार, बिक्की कुमार, पुत्री नेहा कुमारी के चीख पुकार से महौल गूंज उठा.

चीख-पुकार की आवाज सुन स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. मृत युवक भाई में अकेला था, जो गांव में मजदूरी कर परिवार की पालन पोषण करता था. युवक के मौत के बाद पत्नी को बाल-बच्चे तथा वृद्ध सास की पालन पोषण की चिंता सताने लगी है. मालूम हो कि गत दस दिसंबर को पुत्री नेहा कुमारी का सगाई हुई थी और आगे शादी की तैयारी चल रही थी. अब पुत्री की शादी कैसे होगी, जिसकी बात कर पत्नी चीत्कार मार अचेत हो जा रही है. घटना की सूचना पर समाजसेवी घनश्याम कुमार द्विवेदी परिजनों से बात कर सांत्वना दिया. वही पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राकेश राम समेत दर्जनों जन प्रतिनिधियों ने परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़