सारण के विकास पर उप महापौर रागिनी ने नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री से की मुलाकात ; कई मुद्दों पर हुई चर्चा

सारण के विकास पर उप महापौर रागिनी ने नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री से की मुलाकात ; कई मुद्दों पर हुई चर्चा

CHHAPRA DESK –  छपरा नगर निगम की उपमहापौर रागिनी कुमारी ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार मिश्रा से पटना में मुलाकात की और छपरा नगर निगम से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की. उपमहापौर ने मंत्री श्री मिश्रा को छपरा शहर में जलजमाव की गंभीर समस्या से अवगत कराते हुए नगर निगम के प्रयास को बताया. उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र में कई एजेंसी निर्माण कार्य देख रही है जिसके माध्यम से विकसात्मक कार्य हो रहा हैं. इन एजेंसियों में आपसी तालमेल का आभाव भी नजर आता है जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Add

उपमहापौर ने नगर विकास मंत्री से आग्रह किया कि सभी एजेंसियों को विशेष निर्देशित करें जिससे विकास के कार्य सही और समय पर हो सकें. उन्होंने अवगत कराया कि छपरा नगर निगम क्षेत्र में लगाई गई स्ट्रीट लाइट खराब हो गई है जिसे सही करने की जरूरत है. साथ ही हाई मास्ट लाइट, मिनी हाई मास्क लाइट उचित मूल्य पर खरीदारी कर लगवाने का आग्रह किया. साथ ही छपरा में 45 वार्डों के लिए स्ट्रीट लाइट की जरूरत, भगवान बाजार थाना रोड पास करने का आग्रह किया. वहीं टैक्स काटने वाली स्पैरो एजेंसी द्वारा की जा रही अनिमितताओं से भी अगवत कराया. उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के चलते नगर निगम छपरा की छवि धूमिल हो रही है. मंत्री ने सभी विषयों को गहनता से सुनने के बाद सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है.

Loading

81
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़