CHHAPRA DESK – बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के परिणाम में सारण जिले की दो बेटियों ने प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोपा की छात्रा आरती तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय, कसमर सोनपुर की छात्रा सानिया ने आर्ट्स संकाय में 470 अंक प्राप्त कर बिहार स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया है. सारण जिले के साइंस,आर्ट्स एवं कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में सारण की आरती व सिमरन ने ओवरऑल टॉप किया है. वहीं आर्टस स्ट्रीम में आरएन इंटर कॉलेज परसागढ़ की छात्रा शिल्पी कुमारी ने 467 अंको के साथ जिला स्तर पर सेकेंड तथा राजकीय इंटर स्कूल नरहरपुर की छात्रा सरिता कुमारी ने 462 अंका हासिल कर जिला स्तर पर थर्ड रैंक हासिल किया है.
उधर साइंस स्ट्रीम में एक छात्रा व एक छात्र दोनों ने संयुक्त रूप से जिला टॉपर का खिताब हासिल किया है. साइंस स्ट्रीम में एचआर कॉलेज अमनौर के छात्र आयुष कुमार तथा इस्लामिया प्लस टू स्कूल ओल्हनपुर की छात्रा सिमरन कुमारी दोनों ने 472-472 अंक हासिल कर जिला साइंस टॉपर बने हैं. वहीं आरती और सानिया की इस उपलब्धि से उनके परिवार, स्कूल और पूरे जिले में हर्ष का माहौल है. परीक्षा परिणाम घोषित होते ही उनके घरों पर बधाईयों का तांता लग गया. स्कूल के शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर की.
स्कूल प्रशासन ने भी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनकी मेहनत की सराहना की है.आरती और सानिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और खुद की कड़ी मेहनत को दिया है. उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन नियमित रूप से पढ़ाई करती थीं और समय का सही प्रबंधन करके उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है. आरती और सानिया ने बताया कि वे आगे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करना चाहती हैं. उन्होंने जिले के अन्य छात्रों को मेहनत और अनुशासन के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी.
जिले की अन्य प्रतिभाएं भी चमकीं
आर्ट्स संकाय में आरएन इंटर कॉलेज, परसागढ़ की छात्रा शिल्पी कुमारी ने 467 अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि राजकीय इंटर स्कूल, नरहरपुर की छात्रा सरिता कुमारी ने 462 अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया. इन छात्राओं की उपलब्धि से भी जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है. वहीं, विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने इन छात्राओं की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि यह सारण जिले के लिए गर्व का क्षण है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने भी सभी टॉपर्स को बधाई दी और भविष्य में इसी तरह मेहनत जारी रखने की प्रेरणा दी.वहीं गड़खा प्रखंड क्षेत्र बसंत रोड स्थित कदना डीबीएसडी इण्टर कॉलेज कामर्स की छात्रा कृतिका सिंह ने सारण जिला में तीसरा स्थान पाया है. वह गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहरमपुर गांव निवासी अनील कुमार सिंह की पुत्री है.