सारण को मिले 20 पंचायत सरकार भवन व 54 विवाह मंडप ; बिहार में 663 पंचायत सरकार भवन व 1000 विवाह मंडप का सीएम ने किया शिलान्यास

सारण को मिले 20 पंचायत सरकार भवन व 54 विवाह मंडप ; बिहार में 663 पंचायत सरकार भवन व 1000 विवाह मंडप का सीएम ने किया शिलान्यास

SARAN DESK –  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ₹1823 करोड़ की लागत से निर्माण कराये जाने वाले 663 पंचायत सरकार भवन तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा ₹500 करोड़ की लागत से निर्माण कराये जाने वाले 1000 विवाह मंडप का शिलान्यास किया गया जिसमें सारण जिलान्तर्गत 20 पंचायत सरकार भवन तथा 54 विवाह मंडप का निर्माण शामिल हैं. राजधानी पटना में आयोजित इस कार्यक्रम का सभी जिलों में लाइव वेबकास्टिंग किया गया.

वहीं इस मौके पर सारण जिलाधिकारी ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री के द्वारा ₹1870 करोड़ की लागत से निर्मित 829 पंचायत सरकार भवन का लोकार्पण किया गया है. जिसमें सारण जिले में 37 पंचायत सरकार भवन के लोकार्पण, 20 पंचायत सरकार भवन के शिलान्यास एवं 54 पंचायतों में विवाह मंडप के शिलान्यास से जनसुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. आम लोगों का जीवन काफी सुगम होगा. इस कार्यक्रम को लेकर सारण समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

Loading

79
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़