सारण को सौगात : अमृत स्टेशन योजना के तहत एकमा व मशरक स्टेशन को मिले ₹20 करोड़ ; 26 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे अमृत स्टेशन योजना का शुभारंभ

सारण को सौगात : अमृत स्टेशन योजना के तहत एकमा व मशरक स्टेशन को मिले ₹20 करोड़ ; 26 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे अमृत स्टेशन योजना का शुभारंभ

CHHAPRA DESK – वाराणसी मंडल के अंतर्गत 12 स्टेशनों में एकमा स्टेशन पर ₹07.49 करोड़ एवं मशरक स्टेशन पर ₹12.51 करोड़ की लागत से स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया जायेगा. जिसमें एकमा स्टेशन पर 17 लाख की लागत से आकर्षक पार्क, देश प्रेम को संजोने के लिए 11 लाख की लागत से 100 फीट ऊंचा राष्ट्रध्वज लगाने का कार्य, 02 करोड़ की लागत से प्लेटफार्म संख्या-1 एवं 02 का उन्नयन एवं अप्रोच रोड का निर्माण तथा 01 करोड़ की लागत से बाउन्ड्री वाल का निर्माण किया जायेगा.

उक्त दोनों स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुये स्टेशनों का विकास किया जा रहा है. इसमें स्टेशन फसाड, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधायें, प्रसाधन, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, पार्किंग एवं सौर ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण अनुकूल भवन इत्यादि अत्याधुनिक सुविधाओं में विस्तार हेतु योजना तैयार की गई है और चरणबद्ध तरीके से उनका कार्यान्वयन किया जायेगा. स्टेशनों पर उन्नत यात्री सूचना प्रणाली, एग्जीक्यूटिव लाउन्ज एवं अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप साइनेज का प्रावधान आदि सम्मिलित है. स्टेशनों की सुन्दरता के लिये आकर्षक फसाड लाइटिंग लगाई जायेगी.


वाराणसी मंडल के अंतर्गत सारण जिले में पड़ने वाले एलएच.स – 55 (मुबारकपुर – मुहम्मदपुर, सारण) अंडरपास का शिलान्यास भी किया जायेगा. इन रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास के निर्माण से ट्रेनों के समय पालन में सुधार के साथ ही ट्रेनों की संरक्षा एवं सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा तथा आवागमन की सुविधा को बेहतर करने में सहायता मिलेगी. इसके अतिरिक्त इन रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास के बन जाने से नगर में निर्बाध सड़क परिवहन हो सकेगा. इसके साथ ही समपार पर कार्यरत रेल कर्मचारियों को अनुरक्षण हेतु अन्यत्र लगाया जा सकेगा.


विदित हो कि भारतीय रेल पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्रा सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु उनके पुनर्विकास का कार्य तथा समपारों पर संरक्षा के दृष्टिकोण से रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास के निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसी क्रम में, 26 फरवरी, 2024 को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत भारतीय रेल के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण किया जायेगा.

जिसके अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत 32 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास में 31 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास एवं 01 रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया जायेगा. इन 32 स्टेशनों में उत्तर प्रदेश के 25, बिहार के 05 एवं उत्तराखंड के 02 स्टेशन सम्मिलित हैं. इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर रेलवे पर 111 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण किया जायेगा. इन 111 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास में उत्तर प्रदेश के 94, बिहार के 14 एवं उत्तराखंड के 03 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास सम्मिलित हैं.

Loading

71
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़