CHHAPRA DESK – सारण लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन से डॉ रोहिणी आचार्य को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद आज डॉआचार्य ने चुनाव अभियान की शुरुआत सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर किया. मौके पर उनके साथ उनके पिता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बहन मीसा भारती, एमएलसी सुनील सिंह, राजद नेता डॉ प्रीतम यादव समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. फिलहाल इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के राजीव प्रताप रूडी का कब्जा है. बता दें कि सारण लोकसभा सीट राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की राजनीतिक कर्मभूमि भी रही है.
सारण लोकसभा सीट का कई बार उन्होंने प्रतिनिधित्व किया है. सारण लोकसभा सीट से ही राजद सुप्रीमो ने रेल मंत्री का कार्यकाल भी पूरा किया था. यहां बता दें कि राजद सारण लोकसभा सीट को अपनी पारंपरिक सीट मानता है, शायद यही कारण है कि सारण संसदीय सीट पर प्रत्याशी हमेशा से लालू परिवार और उनके रिश्तेदारों के इर्द-गिर्द ही रहा है. सारण लोकसभा का चुनाव पांचवें चरण में 20 मई को होना है. इस बार लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन बनाम एनडीए गठबंधन के बीच है. इंडिया गठबंधन से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री डॉ रोहिणी आचार्य इस बार सारण लोकसभा से ताल ठोक कर चुनावी शंखनाद आज बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर किया है.
लालू-राबड़ी की संतानों में दूसरे नंबर पर हैं डॉक्टर रोहिणी
44 वर्षीय डॉ रोहिणी आचार्य पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 9 संतानों में दूसरे नंबर पर हैं. तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव उनसे छोटे हैं. उनसे बड़ी राज्यसभा सांसद मीसा भारती हैं. रोहिणी का जन्म बिहार की राजधानी पटना में हुआ है. उनका पालन-पोषण पटना में ही हुआ है. रोहिणी ने शुरुआती शिक्षा भी पटना से ही हासिल की है.
एमजीएम कॉलेज, जमशेदपुर से उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की. उनकी शादी रिटायर इनकम टैक्स ऑफिसर राय रणविजय सिंह के सॉफ्टवेयर इंजीनियर पुत्र समरेश सिंह से हुई. समरेश सिंह सिंगापुर में सेटल हैं. वह एयरपोर्ट पार्टनर्स नाम की कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इससे पहले वे जीएमआर स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में इंवेस्टमेंट बैंकर्स के पद पर रह चुके हैं.