सारण में अलग-अलग घटनाओं में तीन महिला समेत पांच की मौत ; एक शव की नहीं हुई शिनाख्त

सारण में अलग-अलग घटनाओं में तीन महिला समेत पांच की मौत ; एक शव की नहीं हुई शिनाख्त

CHHAPRA DESK –   सारण जिले में 15 अगस्त के दिन अलग-अलग क्षेत्रों में हुई घटनाओं में तीन महिला समेत पांच लोगों की मौत हुई है. दो महिला की मौत जहां फांसी लगने से हुई है, वहीं एक व्यक्ति की मौत छपरा-सिवान रेलखंड पर ट्रेन से कटकर हुई है. जबकि एक किशोर की डूबने से मौत हुई है. जिसकी पहचान नहीं हो सकी है.
जिले के परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पट्टी मुजौना गांव में एक महिला का शव करकटनुमा घर में फंदे से लटकते हुए बरामद किया गया. मृत महिला स्थानीय पट्टी मुजौना गांव निवासी राजेश राउत की 37 वर्षीय पत्नी भुनरी देवी बताई गई है. इस घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वही घर वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है.

Add
जबकि दूसरी घटना जिला के गड़खा थाना अंतर्गत हसनपुरा जानकी नगर गांव में एक महिला का शव उसके घर में फंदे से लटकते हुए पाया गया. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना पर उसके मायके वाले भी वहां पहुंचे और उनकी सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृत महिला जिले के गड़खा थाना अंतर्गत हसनपुरा जानकीनगर गांव निवासी रामबाबू की 35 वर्षीय पत्नी कलावती देवी बताई गई है. वह जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत कोठेया नरांव गांव निवासी पलटन महतो की पुत्री थी. उक्त दोनों ही मामलों में मायके वालों के आरोप प्रत्यारोप के बाद पुलिस जांच में जुटी है.


जबकि, तीसरी घटना में एक महिला की मौत सर्पदंश से हुई है. अमृत महिला जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी राजा राय की 22 वर्षीय पत्नी पुष्पा कुमारी बताई गई है. बताया जा रहा है कि सर्पदंश से अचेत अवस्था में उसका किसी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं बनियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंपा गया है.


वहीं चौथी घटना में छपरा-सिवान रेलखंड पर शहर के ब्रह्मपुर ढाला के समीप ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन से उतरने के क्रम में वह ट्रेन की चपेट में आ गया और दो हिस्सों में कट गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हुई है.

पांचवीं घटना जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. मृत किशोर दरियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी बिजली राय का 14 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार बताया गया है. बताया जाता की दोस्तों के संग वह चंवर की तरफ गया था, जहां डूबने के कारण उसकी मौत हुई है. उसकी मौत के बाद जहां परिवार वालों कोहराम मच गया, वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है.

Loading

81
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़