सारण में अपराधी और पुलिस के बीच फिर हुई मुठभेड़ ; दो अपराधियों के पैर में मारी गोली ; हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

सारण में अपराधी और पुलिस के बीच फिर हुई मुठभेड़ ; दो अपराधियों के पैर में मारी गोली ; हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस और अपराधियों के बीच फिर मुठभेड़ हुई है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच दर्जनों राउंड गोलियां चली है. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई. जिसमें पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से कुख्यात अपराधी मुन्ना मियां एवं रणजीत सिंह दोनों के पैर में गोली लगी है. उस दौरान पुलिस ने तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल किया है. गंभीर से जख्मी अपराधी मुन्ना मियां और रंजीत सिंह दोनों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां फिलहाल उनका उपचार चल रहा है.

Add

सूचना के बाद पुलिस पदाधिकारी की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है. वही साराण एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने इस मामले में जांच पड़ताल की है. उस दौरान एसएसपी ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने गई थी. जहां अपराधियों के साथ मुठभेड़ हो गई और अपराधी दनादन उनके ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिए. वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ मुन्ना मियां और रंजीत सिंह के पैर में गोली मार कर उन्हें गिरफ्तार किया है. जबकि तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वही गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

एक सप्ताह में दूसरी बार हुआ एनकाउंटर

बताते चलें कि बीते पांच अगस्त को सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत चंचलिया दियारा क्षेत्र में छापेमारी के दौरान पुलिस की अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जहां अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में जिले के पानापुर थाना के रामदासपुर मोरिया गांव निवासी रंधीर कुमार उर्फ भुअर का एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मारकर पकड़ लिया था. जिसके पास से लोडेड पिस्टल भी बरामद किया गया था.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़