सारण में मंदिर से दिनदहाड़े अष्टधातु मूर्ति चोरी ; बीएससी परीक्षा पास करने की बात कहकर मिठाई चढ़ाने पहुंचा युवक व चोरी कर ले गया लाखों की मूर्ति

सारण में मंदिर से दिनदहाड़े अष्टधातु मूर्ति चोरी ; बीएससी परीक्षा पास करने की बात कहकर मिठाई चढ़ाने पहुंचा युवक व चोरी कर ले गया लाखों की मूर्ति

CHHAPRA DESKसारण जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी मंदिर से राधेकृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति एक चोर के द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है. उस वक्त पुजारी भी मंदिर में थे, लेकिन चोर ने जिस तरह इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है वह एक तरफ जहां आस्था पर प्रहार है वही चौंकाने वाला भी है. क्योंकि वह चोर मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचा था और चुपके से अष्टधातु निर्मित राधे कृष्ण की मूर्ति चोरी कर बैग में रखकर फरार हो गया. जिसकी भनक कुछ देर बाद पुजारी को लगी. बताया जा रहा है कि वह प्रसाद चढ़ाने के बहाने मंदिर पहुंचा था और प्रसाद के साथ मूर्ति भी लेकर चंपत हो गया. इस सम्बन्ध में मंदिर के पुजारी धर्मनाथ मिश्र के द्वारा बताया गया कि एक युवक 11 बजे दिन में मंदिर में आया.

जब उन्होंने उस युवक से मंदिर आने का प्रयोजन पूछा तो उसने बताया कि वह बी पी एस सी की परिक्षा पास कर गया है और मंदिर में भगवान को मिठाई चढ़ाने आया है. जिसपर उसने प्रसाद चढ़ाने की इजाजत उसे दे दी. उसी क्रम में अकेले पाकर उसने राधे कृष्ण की प्राचीन अष्टधातु की मुर्ति को चोरी कर फरार हो गया. चोरी गई मूर्ति की कीमत करीब 10 लाख से अधिक बताई जा रही है.


इस घटनाक्रम की सूचना डोरीगंज थाने को दी गई. सुचना पाकर पुलिस पदाधिकारी और डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए जल्द ही चोर को पकड़ लेने की बात कही. इस घटना को लेकर जहां पुलिस उस चोर को गिरफ्तार करने में लगी है वहीं स्थानीय लोगों में मूर्ति की चोरी के बाद आक्रोश भी है.

Loading

86
Crime E-paper चटपटी खबरें धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़