सारण में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह किसान मेला के माध्यम से किसानों को उन्नत खेती के लिए किया जा रहा जागरूक ; दीप प्रज्वलन कर किया गया मेला का उद्घाटन

सारण में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह किसान मेला के माध्यम से किसानों को उन्नत खेती के लिए किया जा रहा जागरूक ; दीप प्रज्वलन कर किया गया मेला का उद्घाटन

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के बाजार समिति मैदान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का उद्धाटन जिप अध्यक्षा जयमित्रा देवी एवं सारण प्रमंडल के संयुक्त निदेशक(शष्य) राकेश रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस मौके पर जिला के विभिन्न जगहों से खेती में उपयोग करने वाले आधुनिक यंत्र कृषि विभाग द्वारा दर्जनों स्टॉल लगाए गए. इस दो दिवसीय यांत्रिकरण सह किसान मेला को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्षा जयमित्रा देवी ने कहा कि सरकार द्वारा इस तरह का आयोजन बहुत ही सराहनीय पहल है. दूर दराज से आये किसान यहां आकर आधुनिक कृषि यंत्र के बारे में जान सकते है.

वही संयुक्त निदेशक राकेश रंजन उद्घाटन भाषण में कृषि विभाग के सभी कर्मियों को संबोधित करते हुए सभी योजनाओं की जानकारी किसानों के बीच प्रसारित करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज हमारे अन्नदाता किसान समय के साथ साथ आधुनिक यंत्रों का सहारा लें. जिसे कि उन्हें अच्छी फसल और अधिक मुनाफा हो. वही जिला कृषि पदाधिकारी श्यामबिहारी सिंह ने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं में किसानों को 80% तक अनुदान दे रही है.

किसान सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते है. इस मौके पर सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण अरुण पासवान, सहायक निदेशक(पौधा संरक्षण) राधे श्याम, सहायक निदेशक (रसायन), सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि अधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, बी टी एम एवं ए टी एम आदि सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़