सारण में एक दिन में तीन लूट की वारदात से सनसनी ; टेलिकॉम और आभूषण दुकान के बाद नदी तट पर फायरिंग कर एक नौका की लूट

सारण में एक दिन में तीन लूट की वारदात से सनसनी ; टेलिकॉम और आभूषण दुकान के बाद नदी तट पर फायरिंग कर एक नौका की लूट

CHHAPRA DESK –   बिहार में अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं. जब जहां चाहे हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन वारदातों तो अंजाम दे रहे हैं. आज सारण जिला एक साथ तीन लूट की घटना से चर्चा में रहा. जिले के मांझी थाना क्षेत्र में जहां दो लूट की घटना हुई है, वहीं मढौरा थाना क्षेत्र में भी आभूषण दुकान पर लूट की घटना की गई है. जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयु नदी के दुर्गापुर घाट के समीप आज संध्या करीब साढ़े छह बजे अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर मोटर युक्त नौका को लूटकर फरार हो गए. उसके बाद नाव संचालक ने शोर मचाना शुरू किया तो अपराधियों ने फायरिंग कर लोगों में दहशत फैला दी और नाव लेकर नदी में भाग निकले.

Add

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गापुर घाट पर प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी दुर्गापुर निवासी रविंद्र चौधरी की मोटर युक्त नाव सरयु नदी के किनारे लगी थी.  तभी एक दूसरे मोटर युक्त नाव पर सवार होकर कुछ अपराधी आ धमके और उस अपने नाव में उसकी नाव बांधकर ले जाने लगे. जिसके बाद घाट पर मौजूद संचालक समेत लोगों ने जब शोर मचाना शुरू किया तो दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी की. इस मामले में रविंद्र चौधरी द्वारा मांझी थाने में नाव की बरामदी को लेकर एक आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


जबकि, इससे पूर्व दिनदहाड़े मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरपलिया बाजार पर दिनदहाड़े बाइक पर सवार बेखौफ अपराधियों ने प्रताप कुमार सिंह की धीरज टेलकम दुकान में घुसकर हथियार के बल पर एक ग्राहक का रुपया के साथ दुकानदार से भी कुल 3 लाख 25 हजार रुपये लूट लिए. हालांकि भागने के क्रम में दुकानदारों व स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर एक अपराधी को हथियार समेत दबोच लिया. जिसके बाद उस अपराधी की जमकर धुनाई के बाद स्थानीय थाना पुलिस को सौंप दिया गया.


वहीं, एक अन्य घटना में जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव में बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने आभूषण दुकान से लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि अपराधी ₹50 हजार की लूट करने के बाद आसानी से फरार हो गये. घटना उस समय हुई जब आभूषण दुकानदार हेमंत लाल गुप्ता अपनी दुकान पर बैठे थे तभी बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए दुकान के गल्ले से ₹50 हजार लूटकर फरार हो गये.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़