मशरक से लूटी गई ट्रैक्टर अमनौर से बरामद ; हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

मशरक से लूटी गई ट्रैक्टर अमनौर से बरामद ; हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमदुमा पोखरा के पास से लूटी गई ट्रैक्टर अमनौर से बरामद कर ली गई है. इस मामले में अमनौर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि थाना को गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधकर्मी कट्टा, गोली एवं चाकू के साथ एकत्रित हुये हैं तथा कहीं लूट जैसे जघन्य अपराध कारित करने की योजना बना रहे हैं. साथ ही विगत तिथि-16 मई को मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा पोखरा के पास चरिहारा गांव निवासी ठेकेदार भूटन सिंह की ट्रैक्टर चालक को चाकू मारकर लूटी गयी ट्रैक्टर गाड़ी को कही खपाने की योजना बना रहें है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर छापामारी किया गया.

छापामारी के क्रम में दो अपराधकर्मी को एक देसी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस एवं चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त आशुतोष कुमार तिवारी उर्फ चुन्नु तिवारी के निशानदेही पर मशरक थानान्तर्गत ग्राम-दुमदुमा पोखरा के पास ट्रैक्टर चालक को चाकू से जख्मी कर लूटी गयी स्वराज ट्रैक्टर को बरामद किया गया एवं घटना में संलिप्त मढ़ौरा के हसनपुरा के आशुतोष कु० तिवारी उर्फ चुन्नु कुमार, पिन्टू कुमार और मढ़ौरा खुर्द के विशाल कुमार सिंह उर्फ कल्लू सिंह‌, नितीश कुमार उर्फ निखिल सिंह, राहिमपुर के दारोगा राय को देशी कट्टा-01, 2. जिन्दा कारतूस-02 3. चाकू-01, लूट की ट्रैक्टर-01 के साथ गिरफ्तार किया गया है.

Add

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़