CHHAPRA DESK – सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों से सारण पुलिस ने आठ नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है. छह नाबालिग लड़कियां जहां जलालपुर थाना क्षेत्र से मुक्त कराई गई है वही एक नाबालिक लड़की मशरक थाना क्षेत्र से तो दूसरी जनता बाजार थाना क्षेत्र से मुक्त कराई गई है. गुप्त सूचना के आधार पर जलालपुर थाना पुलिस ने सबसे पहले धरान बाजार स्थित पूजा आर्केस्ट्रा से तीन नाबालिक लड़कियों को मुक्त कराया. साथ ही आर्केस्ट्रा संचालक आनंद कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. उसके बाद जलालपुर बाजार स्थित धूम आर्केस्ट्रा से एक नाबालिक लड़की को बरामद किया गया.
जिसके बाद उसकी निशानदेही पर जलालपुर-नगरा रोड स्थित मस्ती आर्केस्ट्रा से दो नाबालिक लड़कियों को बरामद किया गया. वहां आर्केस्ट्रा संचालक पुलिस को देखकर फरार हो गया. दोनों पर प्राथमिक दर्ज की गई है. कुल 6 नाबालिक लड़की को बरामद किया गया है. एनजीओ के सहयोग से जलालपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. एक आर्केस्ट्रा संचालक आनंद कुमार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बाजार स्थित आर्केस्ट्रा संचालक के अड्डे पर थाना पुलिस के साथ छापेमारी कर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम ने एक नाबालिग लड़की को आर्केस्ट्रा संचालक के चंगुल से मुक्त कराया.
वहीं नाबालिग लड़की को बाल संरक्षण इकाई को सुपुर्द करने को थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. गाने नचाने और प्रताड़ित करने की सूचना पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह, रेस्क्यू फाउंडेशन दिल्ली के जांच अधिकारी अक्षय कुमार पांडेय, चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के सदस्य रितेश पाठक, संतोष कुमार, तथा नारायणी सेवा संस्थान सारण के विकास कुमार मिश्रा, अखिलेंद्र सिंह अनिशा राय द्वारा मशरक थाना पुलिस के साथ मिलकर डुमरसन बाजार पर संचालित होने वाली आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी की गई. लड़की ने बताया कि आर्केस्ट्रा गीतो पर नृत्य के लिए लाया गया था. वहीं उसका बकाया राशि भी रख लिया गया है. वहीं जनताबाज़ार थानान्तर्गत ढोढनाथ मंदिर के पास से 01 नाबालिक लड़की को बरामद किया गया.
इन बरामद की गयी नाबालिक लड़कियों द्वारा बताया गया कि ऑर्केस्ट्रा संचालक उनको पैसा का प्रलोभन देकर दूसरे राज्यों / नेपाल से लाकर ऑर्केस्ट्रा मे अश्लील नृत्य व ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम करने के लिए प्रताड़ित करते हैं. इस मामले में सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि बाल अधिकार हनन एवं मानव दुर्व्यापार मे लिप्त रहने के लिए इन ऑर्केस्ट्रा संचालकों के विरुद्ध उचित क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है. इन बरामद लडकियों के पुनर्वास के लिए बाल कल्याण समिति छपरा को सुपुर्द किया गया.