सारण में सीरियल चाकूबाजी : एक युवक ने दर्जनभर महिला, पुरुष व बच्चों तक को भी चाकू घोंप किया गंभीर ; ग्रामीणों ने इतना पीटा कि पुलिस ने उसे भी कराया भर्ती

सारण में सीरियल चाकूबाजी : एक युवक ने दर्जनभर महिला, पुरुष व बच्चों तक को भी चाकू घोंप किया गंभीर ; ग्रामीणों ने इतना पीटा कि पुलिस ने उसे भी कराया भर्ती

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत डीह छपरा गांव से सीरियल चाकू बाजी की घटना सामने आई है, जहां एक युवक पर ऐसा सनक चढा कि जो उसके सामने आया, सब को चाकू घोंपता चला गया. क्या महिला और क्या बच्चे, किसी को नहीं छोड़ा. इस चाकूबाज युवक ने करीब दर्जनभर महिला पुरुषों के साथ दो मासूम बच्चों को भी चाकू घोंपकर गंभीर कर दिया. सभी जख्मी को तरैया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां मासूम बच्चा समेत कई लोग सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया जा चुके हैं.  गंभीर से घायलों में स्थानीय थाना क्षेत्र के डीह छपरा गांव निवासी लाल बाबू गिरी का 5 वर्षीय पुत्र अनीश गिरी, विकास महतो का 6 वर्षीय पुत्र मोगल कुमार, डॉ विपिन गिरी की 55 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी, पंकज महतो की 40 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी, छिगन गिरी की 65 वर्षीय पत्नी सांवरिया देवी एवं सच्चिदानंद गिरी की 45 वर्ष की पत्नी रोमा कुंवर शामिल है.

Add

आरोपी युवक की ग्रामीणों ने पड़कर जमकर कुटाई के बाद पुलिस को सौंपा

इस घटना के समय में बताया जा रहा है कि गांव में एक युवक बाइक से पहुंचा और डीह छपिया गांव में उसका किसी महिला से विवाद हुआ. जिसके बाद उसके सिर पर ऐसा सनक चड्ढा कि गांव में 5 वर्षीय मासूम सहित दर्जन भर लोगों के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. इस चाकू बाजी में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बच्चे और कई महिलाओं का पेट फट गया. जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल और फिर वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं कुछ लोगों का उपचार सदर अस्पताल में भी चल रहा है. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उस युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई शुरू कर दी. जिसके कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को भीड़ से बचाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है. समाचार प्रेषण तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़