सारण में शिक्षक की गोली मारकर हत्या के बाद सनसनी ; जांच के लिए पहुंचे एसएसपी

सारण में शिक्षक की गोली मारकर हत्या के बाद सनसनी ; जांच के लिए पहुंचे एसएसपी

 

CHHAPRA DESK –   सारण जिला का सोनपुर प्रखंड एक बार फिर भय और सदमे से भर उठा, जब गंगाजल प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक जिले के पहलेजा थाना क्षेत्र के खरीका गांव निवासी पन्नालाल सिंह के 40 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार सिंह उर्फ सनोज सिंह की घर लौटते समय गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. रोज की तरह वे बच्चों को पढ़ाकर लौट रहे थे, लेकिन शायद उन्हें भी नहीं पता था कि उनका सफर आज मौत पर खत्म होगा. बताया जा रहा है कि वह जैसे ही खरीका देवी स्थान के पास पहुंचे, बाइक पर आए बदमाशों ने नज़दीक से उनके सिर में गोली दाग दी. वार इतनी अचानक थी कि सनोज संभल भी न सके और सड़क पर गिरते ही उनकी मौके पर ही तड़पकर मौत हो गई.

Add
घटना की खबर घर पहुंची तो मां और पत्नी के चीखने की आवाज़ पूरे माहौल को शोकाकुल कर दिया. परिजन दौड़ते हुए घटनास्थल पहुंचे, जहाँ सड़क पर गिरा उनका लहूलुहान शरीर और टूटे चश्मे का फ्रेम देखकर हर किसी का दिल पसीज गया. ग्रामीणों ने बताया कि सनोज बेहद शांत प्रिय थे. उनकी ऐसी निर्मम हत्या ने गांव के हर व्यक्ति के दिल को झकझोर दिया है. सूचना पाते ही पहलेजा घाट थाना अध्यक्ष अनुराधा कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है,

लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. शिक्षक के पिता रेलवे में टीटीई के पद से सेवानिवृत हो चुके हैं. फिलहाल उनकी हत्या को लेकर कई तरह की आशंकाए और चर्चाएँ फैल गई हैं. पुलिस बदमाशों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. शिक्षा की रोशनी फैलाने वाले एक शिक्षक का इस तरह सरेआम मौत के घाट उतार दिया जाना पूरे इलाके की संवेदनाओं को झकझोड़ गया है. लोग पूछ रहे हैं कि अगर एक शिक्षक भी सुरक्षित नहीं, तो आम आदमी कैसे सुरक्षित होगा? वहीं सूचना के बाद सारण एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष दलबल के साथ मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं.

 

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़