सारण में तीसरी बार बढ़ा गंगा का जलस्तर ; निचले इलाकों में घुसा पानी

सारण में तीसरी बार बढ़ा गंगा का जलस्तर ; निचले इलाकों में घुसा पानी

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के सदर और आसपास के क्षेत्रों में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. कई निचले इलाके बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और सोमवार के शाम तक यह खतरे के निशान से थोड़ी नीचे बह रही हैं. जल संसाधन विभाग के अनुसार, रविवार की देर शाम पांच बजे गंगा का जलस्तर 95 सेंटीमीटर रिकॉर्ड किया गया, जो खतरे के निशान से थोड़ा नीचे है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, प्रयागराज, वाराणसी, बक्सर जैसे शहरों में   गंगा का जलस्तर बढ रहा था जिससे बाढ़ की प्रबल संभावना दिख रही है.


गंगा के जलस्तर में वृधि से सदर प्रखंड  के कई  पंचायत जलमग्न हो गए हैं, जिसमें रायपुर विंदगावां, कोटवापट्टीरामपुर, बड़हरा महाजी, चिरांद का दलित महादलित बस्ती,भैरोपुर निजामत, सिंगही, नेहाला टोला, पिपरा टोला समेत कई गांव  शामिल हैं और यहां तक कि श्मशान घाट भी डुब गए हैं लिहाजा अंतिम संस्कार एनएच 19पर हो रहा है.  कई पंचायतों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से भंग हो गया है. इस संबंध मे सदर अंचलाधिकारी कुमारी आंचल ने बताया कि जिलाप्रशासन पुरी तैयारी के साथ लगी हुई है.

Loading

81
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़