CHHAPRA DESK – 75वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सारण प्रमंडलीय आयुक्त सर्वानन एम के द्वारा छपरा शहर के राजेंद्र स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया गया. इससे पूर्व आयुक्त के द्वारा राजेंद्र स्टेडियम में परेड की सलामी ली गई. उस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सारण जिला वीर सपूतों की धरती रही है. उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके द्वारा रचित संविधान ने संविधान में हमारे लोकतंत्र व्यवस्था को निरंतर अक्षुण्ण बनाया है. देश की एकता बनाए रखने में इसकी सर्वोच्च भूमिका है.
यह धरती डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, शहीद राजेंद्र सिंह, दरोगा प्रसाद राय, मौलाना मजहरूल हक, भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर एवं महेंद्र मिश्रा सहित अनेक वीरों और महापुरुषों की जन्मभूमि और तपोभूमि है. इस धरती के अनेक वीरों ने अपनी कुर्बानी देकर देश की सेवा की है. वैसे वीर सपूतों का मैं अभिनंदन करता हूं. उस दौरान आयुक्त के द्वारा सरकार द्वारा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की उपलब्धि पर जानकारी दी गई.
वहीं बेहतर झांकी प्रदर्शित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा, डीपीएम अरविंद कुमार डॉक्टर अर्जुन कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार के साथ प्रसव वार्ड में बेहतर प्रदर्शन करने वाली जीएनएम राजकन्या, ममता रानी, प्रीति कुमारी एवं राखी कुमारी को भी आयुक्त एवं डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर डीआईजी सारण विकास वर्मन, जिलाधिकारी सारण अमन समीर, डीडीसी प्रियंका रानी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
वहीं एसपी कार्यालय पर एसपी डॉक्टर गौरव मंगला के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. जबकि छपरा जंक्शन आरपीएफ पोस्ट पर सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश कुमार पंवार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह, संजय कुमार राय सहित आरपीएफ पोस्ट के सभी जवान मौजूद रहे. जीआरपी थाना पर भी जीआरपी प्रभारी राकेश कुमार रोशन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. वही भगवान बाजार थाना में विकास कुमार ने झंडोतोलन किया.